सपा नेता की हत्या के पीछे LSD

सपा नेता की हत्याकानपुर। यूपी के कानपुर में समाजवादी पार्टी के नेता मनीष तिवारी की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। सपा नेता की हत्या के पीछे अश्‍लील एमएमएस, ब्लैकमेलिंग और पैसे का विवाद है। इस मामले में आरोपी महिला ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि सपा नेता और उसके बीच गलत रिश्‍ते थे।

सपा नेता की हत्या में अहम खुलासा

पुलिस की गिरफ्त में आई महिला ने क़ुबूल किया है कि ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसने सपा नेता मनीष तिवारी की हत्या की। इस काम में उसके पति संदीप सिंह ने भी उसकी मदद की।

महिला ने बताया कि मनीष से उसकी मुलाकात एक फेयर में हुई थी| धीरे-धीरे मनीष से उसकी दोस्ती बढ़ी और वह उसके घर आने-जाने लगा| मनीष ने उसको बहला-फुसला कर उसका एमएमएस बना लिया, जिसके बाद मनीष उसे ब्लैकमेल करने लगा और पैसे की मांग करने लगा।

महिला ने बताया कि दो जून को भी मनीष उसके नजीराबाद स्थित घर पहुंच गया और पैसे मांगे। मनीष ने उसकी बेटी के बारे में अपशब्द कहे। इसके बाद उसने इस घटना को अपने पति के साथ मिल कर अंजाम दिया। महिला का आरोप है कि मनीष ने उसे ब्लैकमेल करके पांच लाख रुपये भी वसूले|

पिछले 3 जून को चकेरी इलाके में पुलिस को सपा नेता मनीष तिवारी की लाश मिली थी| तब से ही पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुटी हुई थी| इसी दौरान मनीष की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस को कुछ अहम सुबूत मिले| इनके आधार पर ही इस महिला और उसके पति संदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया|

LIVE TV