सनी के हॉट लुक पर इस संगठन ने जताया ऐतराज, महिला आयोग ने जारी की नोटिस   

सनी लियोनीनई दिल्ली। पोर्न की दुनिया से बॉलीवुड में जगह बनाने वाली मशहूर ऐक्ट्रेस सनी लियोनी को देख भले ही युवा पुरुषों की दिल की धड़कने बढ़ जाती हैं, लेकिन महिलाओं को उनसे हमेशा से खासी आपत्ति रही है। ताजा मामले में वे अपने कॉन्डम के विज्ञापनों की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

सनी लियोनी के कॉन्डम ऐड पर आपत्ति

ख़बरों के मुताबिक़ गोवा के एक संगठन ‘हिंदू जनजागृति मंच’ के महिला प्रकोष्ठ ‘रणरागिणी’ ने उनके कॉन्डम के विज्ञापनों को लेकर गोवा राज्य महिला आयोग में शिकायत की है।

सनी लियोनी ने कॉन्डम के विज्ञापनों में काम किया है। ये विज्ञापन गोवा के सरकारी बसों व गावों में प्रदर्शित करने के लिए लगे हुए हैं।

संगठन का कहना है कि सार्वजनिक जगहों पर ऐसे विज्ञापन महिलाओं के बारे में सही संदेश नहीं देते हैं। संगठन के मुताबिक इससे महिलाओं का अपमान होता है। महिला आयोग ने इस मसले को लेकर नोटिस जारी कर दी है।

बता दें राज्य के कई समाचार पत्रों में सनी लियोनी के विज्ञापन छपने के बाद यह मांग उठी है। सनी लियोनी कॉन्डम ब्रैंड मैनफोर्स का विज्ञापन करती हैं।

संगठन की सदस्य नेहा गोवेकर ने कहा कि इससे समाज में महिलाओं के प्रति गलत संदेश जाता है। शिकायत में इन विज्ञापनों को आपत्तिजनक बताते हुए तत्काल हटाने की मांग की गई है।

नेहा ने कहा कि संगठन को इन विज्ञापनों से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन विज्ञापन में महिलाओं का इस तरीके से चित्रण करना गलत है।

आयोग की चेयरमैन विद्या ने कहा कि संबंधित विभागों को नोटिस भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद कोई भी कदम उठाया जाएगा।

LIVE TV