शादी के बाद अब सनाया ईरानी बनेंगी मीनू मौसी
मुंबई। टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सनाया ईरानी शादी के बाद एक बार फिर टीवी पर नजर आने वाली हैं। सनाया स्टार प्लस के नए सीरियल में लीड रोल निभाएंगी। सीरियल में वह अनमैरिड मौसी का किरदार निभाएंगी, जो अपनी बहन के तीन बच्चों को संभालेगी।
यह भी पढ़ें; इस रियलिटी शो को होस्ट करने की फिर से तमन्ना
इस सीरियल का नाम ‘मीनू मौसी’ होगा। सनाया ‘रंगरसिया’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ जैसे सीरियल में एक्टिंग से जलवे बिखेर चुकी हैं।
सनाया ईरानी के अपोजिट
शो में आदित्य रेड्जी सनाया के अपोजिट नजर आएंगे। इससे पहले आदित्य ‘मेरी आवाज़ मेरी पहचान में’ दिखाई दिए थे।
यह भी पढ़ें; बर्थडे के दिन भी प्रियंका रहीं शूटिंग में व्यस्त
कुछ दिनों पहले ही सनाया की शादी हुई है। सनाया ने गोवा में मोहित सहगल के साथ शादी की थी। मोहित भी टेलीविजन के मंझे हुए एक्टर हैं। वह ‘सरोजनी’, ‘मिले जब हम तुम’ और ‘कुबूल है’ जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें; क्रिस्टन स्टीवर्ट ने अपनी एक्टिंग पर किया बड़ा खुलासा