इस रियलिटी शो को होस्ट करने की फिर से तमन्ना
मुंबई| डांस रियेलिटी टेलीविजन शो ‘सो यू थिंक यू केन डांस-अब इंडिया की बारी’ में मेजबानी करती नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस मोनी रॉय का कहना है कि पेशेवर रूप से काम का चुनाव करने के दौरान वह अक्सर मूडी होती हैं। मोनी का कहना है कि वह अपने टेलीविजन धारावाहिक ‘नागिन’ के दूसरे संस्करण की शूटिंग में व्यस्त हैं।
यह भी पढ़ें; टाइगर कृष’ और ‘रा. वन’ के साथ मिलकर बनाना चाहते हैं इंडियन ‘एवेंजर्स’
मोनी ने कहा, “मैं काफी मूडी किस्म की इंसान हूं। मैं इस डांस शो के दूसरे संस्करण का हिस्सा बनना चाहूंगी। मैंने इसकी मेजबानी की है, तो मैं किसी और को मेजबान के तौर पर नहीं देखना चाहती। लेकिन दूसरे शो की मेजबानी को लेकर मैं आश्वस्त नहीं हूं।”
मोनी ने बताया कि ‘नागिन’ का दूसरा संस्करण सितम्बर में शुरू हो रहा है।
यह भी पढ़ें; एयरपोर्ट कर्मचारियों ने गलती नहीं की बर्दाश्त, निकाल दी सलमान की दबंगई
टेलीविजन जगत में अपने करियर के बारे में मोनी ने बताया कि उन्होंने कई प्रकार के किरदार निभाने के दौरान अलग-अलग तरह के अनुभव हासिल हुए।