सनसेट को एंजॉय करने के लिए ये जगह हैं सबसे बेस्ट

सनसेट देखना किसे पसंद नहीं होता. फिर चाहे वो हम घर की छत से देखें या कहीं किसी पर्यटक स्थल पर. बारिश के मौसम में घूमने का मज़ा अलग ही होता है लेकिन इसके लिए सही जगह का चुनाव करना ज़रुरी है. तो चलिए आज हमको बताने जा रहें हैं ऐसी जगहों के बारे में जहां पर आप सनसेट को खूब एंजॉय कर सकते हैं. ये हैं कुछ प्रसिद्ध जगहों की जानकारी जो आपको घूमने में रहेगी मददगार. यहां जाकर आपको होगा जन्नत का एहसास.

SUNSET

राजस्थान, पुष्कर

पुष्कर के सनसेट प्वाइंट से आप डूबते हुए खूबसूरत को देख सकते है. यहां से सनसेट को देखते हुए लगता है मानो कोई पेंटिग हो.

बारिश के मौसम में मज़ा लें भारत की इन मनमोहक झीलों का

कन्याकुमारी

भारत का आखिरी हिस्से कन्याकुमारी का सनसेट दुनियाभर में मशहूर है. यहां पर आप सनसेट के समय खूबसूरत लाल आसमान और नीले रंग के समुद्र की खूबसूरती को एक साथ देख सकते है.

 

लेक मेघालय

यहां पर आप सनसेट में प्रकृति लाल और आसमानी रंग एक साथ देख सकते है. बीच के किनारे बैठकर आप अपने पार्टनर के साथ इस खूबसूरत नजारे का लुफ्त उठा सकते है.

 

अंडमान, हैवलॉक बीच

अंडमान का हेवलॉक बीच सनसेट के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां पर बीच के किनारे बैठ कर आप अपने पार्टनर के रोमांटिक नजारों का मजा ले सकते है.

 

गुजरात, रण कच्छ

यहां से डूबते हुए सूरज का नजारा कमाल का होता है. सूरज डूबते समय आप लाल रोशनी के साथ सफेद जमीन की खूबसूरती को देख सकते है.

LIVE TV