भारत की ऐसी नदी जो सदियों से उगल रही है सोना, कोई नहीं जान सकता इसका रहस्य

भारत की प्राकृतिक संपदाओ के बारे में जितना भी कहा जाये वो कम है क्योंकि जब कभी भी हम इन पर नज़र डालते है, तो आश्चर्य और विस्मय से भर जाते है इसी कड़ी में हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी ही नदी का रहस्य जो सदियों से ही सोने के कण उगल रही है।

सोना

जी हाँ आपने किसी नदी के सोना उगले की बात पहले ही कभी शायद सुनी हो और यह बात सुनने में थोड़ी अजीब भी लगती है, लेकिन देश में एक ऐसी नदी भी है जिसकी रेत से सैकड़ों साल से सोना निकाला जा रहा है। हालांकि, आजतक रेत में सोने के कण मिलने की सही वजह का पता कोई भी नहीं लगा पाया है।

राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कहना भाजपा सांसद को पड़ा भारी, वीडियो हो रहा वायरल

भूवैज्ञानिकों का ये मानना है कि नदी तमाम चट्टानों से होकर गुजरती है। इसी दौरान घर्षण की वजह से सोने के कण इसमें घुल जाते हैं। आपको बता दें कि ये नदी देश के झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों में बहती है। नदी का नाम स्वर्ण रेखा है।

कहीं-कही इसे सुबर्ण रेखा के नाम से भी पुकारा जाता हैं। नदी का उद्गम रांची से तकरीबन 16 किमी दूर है। और इसकी कुल लंबाई 474 किमी की है।

स्वर्ण रेखा और उसकी एक और सहायक नदी ‘करकरी’ की रेत में सोने के कण पाए जाते हैं कुछ लोगों का तो ये कहना है कि स्वर्ण रेखा में सोने का कण, करकरी नदी से ही बहकर पहुंचता है।

आपको ये भी बता दें कि करकरी नदी की लंबाई सिर्फ 37 किमी कि है। यह एक बहुत ही छोटी नदी है। और आज तक यह रहस्य सुलझ नहीं पाया है कि इन दोनों नदियों में आखिर सोने का कण कहां से आता है।

सज़ाए-मौत सुनाने के बाद जज तोड़ देते हैं पेन की निब, जानें आखिर क्या है वजह

झारखंड में तमाड़ और सारंडा जैसी जगहों पर नदी के पानी में स्थानीय आदिवासी, रेत को छानकर-छानकर सोने के कण इकट्ठा करने का काम करते हैं। और इस काम में कई सारे परिवारों की पीढ़ियां लगी हुई हैं। पुरुष, महिला और बच्चे ये घर के हर सदस्य की रूटीन का हिस्सा है।

यहां के आदिवासी परिवारों के कई सदस्य, पानी में रेत छानकर दिनभर सोने के कण निकालने का ही काम करते हैं। आमतौर पर एक व्यक्ति, दिनभर काम करने के बाद सोने के एक या फिर दो कण निकाल पाता।

LIVE TV