सतीश सी माथुर बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी

सतीश सी माथुरमुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी सतीश सी माथुर को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया। माथुर 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और पिछले कुछ महीनों से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में पदस्थापित हैं।

सतीश सी माथुर लेंगे प्रवीण दीक्षित की जगह

सतीश सी माथुर राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रवीण दीक्षित की जगह लेंगे। दीक्षित इस पद पर सितम्बर, 2015 से कार्यरत रहने के बाद शनिवार (आज) को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

LIVE TV