सड़क पर चलते वक्त इन गलतियों पर रखें अपनी नजर, वरना चालान कटते नहीं लगेगी देर

तेज स्पीड से कार चलाना और फिर हर चौराहे पर पुलिस द्वारा रोका जाना यह भारतीयों के लिए कोई नई बात नहीं।

अक्सर जल्दबाजी में हम ऐसा काम कर जाते हैं जो बाद में हमारी जेब को खाली कर जाते हैं। ऐसा ही कुछ होता है भारतीय सड़कों पर ड्राइव करते समय।

चालान कटेगा

ड्राइवर हमेशा इतनी जल्दबाजी में होते हैं कि गलतियां तो कर देते हैं लेकिन इस बात का आभास उन्हें नहीं होता। या अगर हो जाता है तो तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। आज आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताएंगे जो ड्राइव करते समय आपका चालान भी कटवा सकती हैं।

गाड़ी को पार्क करते समय 
हम कहीं भी जाते हैं तो गाड़ी को पार्क करने की समस्या सबसे बड़ी होती है। ऐसे में नो पार्किंग जोन में भी हम कई बार गाड़ी खड़ी कर जाते हैं लेकिन जरा रुकिए नो पार्किंग को मतलब गाड़ी वहां बिल्कुल नहीं पार्क होनी चाहिए, आपकी यह छोटी सी गलती आप की जेब से कई सौ रुपये निकलवा सकती है।

वनवे पर रिवर्स 
ज्यादातर लोग इस गलतफहमी का शिकार होते हैं कि वनवे पर अगर वो गाड़ी को रिवर्स करते हैं तो कोई उन पर रोक टोक नहीं लगाएंगा। लेकिन आपको बता दें, ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। जिस तरह हाइवे पर कार को रिवर्स करना सही नहीं है, ठीक उसी तरह वनवे पर भी कार को रिवर्स करना खतरे से खाली नहीं।

अलग – अलग रंगों में नज़र आता है ताज महोत्सव के दौरान आगरा ये बाज़ार

मोबाइल और ब्लूटूथ 
कार को चलाते समय मोबाइल और ब्लूटूथ हेडफोन आदि का इस्तेमाल वैसे तो आम बात है लेकिन आपने सुना होगा सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। ठीक उसी तरह एक सेकेंड में ही कार दुर्घटना का शिकार हो सकती है। आप भी अगर इस आदत से ग्रस्त हैं तो तुरंत बदल लें। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस आपकी इस आदत पर आपका चालान भी काट सकती है ।

स्पीड लिमिट
वैसे तो भारत में तय कुछ भी नहीं लेकिन कुछ ऐसी जगह होती हैं जहां वाहन को चलाने की स्पीड लिमिट तय होती है यानी अगर आपने उस जगह पर तय लिमिट से तेज कार को चलाने की कोशिश की तो आपका चालान कटना तय है। स्पीड लिमिट अक्सर भीड़ भाड़ वाले इलाके में, किसी हाइवे पर दुर्घटना से निजात पाने के लिए बनाए जाते हैं।

सीट बेल्ट
जैसे बाइक पर बिना हेलमेट के जाने से ट्रैफिक पुलिस आपको रोक लेती है ठीक उसी तरह से कार को चलाते समय यदि आप सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको चालान भी काटा जा सकता है।

कांग्रेस का आरोप, पुलवामा का बदला लेने की बजाय पीएम मोदी कर रहे थे फिल्म की शूटिंग

शराब पीकर गाड़ी चलाना 
शराब पीकर गाड़ी चलाना अवैध है लेकिन लोगों का लगता है कि शराब पीने के बाद अगर कुछ खा लें तो पता नहीं चलता है।  लेकिन आपकी यह सोच आपको खतरे में डाल सकती है। शराब पीकर कुछ खाने से मात्र 10 से 20 फीसदी अल्कोहल आपके शरीर से कम होती है।

LIVE TV