
कर्नाटक में सोमवार को सड़क हादसे में घायल हुए केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक (Shripad Naik) की हालत अब पहले से स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि उन्हें हादसे के बाद गोवा के एक अस्पाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बुरी खबर तो यह है कि हादसे में उनकी पत्नी के साथ ही उनके निजी सचिव की भी मौत हो गई। इसी को ध्यान में रखते हुए आज यानी मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा जा उनके स्वास्थ की जानकारी लेने का फैसला किया। रक्षा मंत्री वहां जाकर श्रीपद नाइक की पत्नी को श्रद्धांजलि देंगे।

बता दें कि श्रीपद नाइक मौजूदा रक्षा राज्य मंत्री हैं। वहीं रक्षा मंत्रा राजनाथ सिंह ने इस हादसे की खबर मिलते ही अपने ट्वीट के माध्यम से दुख जताया। साथ ही उन्होंने लिखा कि, “रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक के सड़क दुर्घटना में घायल होने के समाचार से मैं स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मेरी बातचीत हुई है। श्रीपदजी के इलाज का समुचित प्रबंध राज्य सरकार कर रही है। ईश्वर से प्रार्थना है कि श्रीपदजी जल्दी स्वस्थ हों।”
इसी के साथ एक और ट्वीटच के माध्यम से रक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए लिखा कि, “रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक के स्वास्थ्य और उनके चल रहे इलाज के संबंध में जानकारी लेने के लिए मैं आज गोवा जाऊंगा। संकट और दुःख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को संबल और शक्ति प्रदान करें।”