सड़क दुर्घटना निवारण में हरदोई ने मारी बाजी, सबसे पीछे रहा लखनऊ

रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ। परिवहन विभाग की ओर से एलडीए कालोनी सीएमएस स्कूल में सड़क दुर्घटना रोकने के मद्दनेजर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में लखनऊ समेत सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई , उन्नाव व रायबरेली के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। पांच जजों की कमेटी को दस-दस नंबर बांटकर 50 अंकों की प्रतियोगिता थी। सभी जजों ने अपने-अपने नंबर दिए।

विभिन्न स्कूलों के 30 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। पांच मिनट के भाषण प्रतियोगिता में हरदोई के छात्र ने बाजी मारी। मंडलस्तरीय प्रतियोगिता में सीतापुर के छात्र और छात्रा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

गोवा : ‘नैटकॉन 2018’ में शामिल होंगे दो हजार से ज्यादा डिजाइनर

वहीं इस प्रतियोगिता में लखनऊ सबसे पीछे रहा। सभी के अंकों को जोड़कर सबसे ज्यादा अंक पाने वाला छात्र हरदोई जिले के रफी अहमद किदवई स्कूल के छात्र अक्षय प्रताप सिंह प्रथम स्थान पर रहा। कार्यक्रम का संचालन एआरटीओ प्रशासन राघवेंद्र सिंह ने किया।

ऐसा क्या कर गए मिशेल जो फंस गए सीबीआई के शिकंजे में…

इस दौरान अपर परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा गंगाफल, आरटीओ एके सिंह, पीटीओ आशुतोष उपाध्याय मुख्य तौर पर मौजूद थे। प्रतियोगिता में चुने गए छात्र-छात्राओं में मुख्य अतिथि व राज्यमंत्री स्वाती सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

LIVE TV