गोवा : ‘नैटकॉन 2018’ में शामिल होंगे दो हजार से ज्यादा डिजाइनर

मुंबई| गोवा में छह से आठ दिसंबर के बीच दो हजार से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनर भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे बड़े डिजाइन जगत के ‘नैटकॉन 2018’ समारोह में भागीदारी करेंगे। आयोजकों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। यह समारोह हर दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है, जहां व्यापार पेशेवर, दिग्गज कलाकार, निर्णयकर्ता और रचनात्मक जगत के प्रतिभाशाली युवा जुटते हैं और डिजाइन जगत के भावी क्रम पर विचार-विमर्श करते हैं।

IIIID-NATCON-2018-C

आयोजकों ने कहा कि गोवा में आयोजित 2017-19 राष्ट्रीय सम्मेलन की थीम ‘डिफाइनिंग डिजाइन’ है।

‘नैटकॉन 2018’ के अध्यक्ष मनीष कुमात ने बुधवार को कहा, “भारत में डिजाइनरों का महाकुंभ है नैटकॉन 2018। भारतीय उपमहाद्वीप में डिजाइन उद्योग से संबंधित यह सबसे बड़ा और बहुत महत्वपूर्ण समारोह है।”

समारोह में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत, प्रसिद्ध भारतीय डिजाइनर राजीव सेठी और पुरस्कार विजेता जर्मन डिजाइनर वर्नर एस्लिंगर और अन्य प्रसिद्ध व्यक्ति शिरकत कर सकते हैं।

क्यों है विलिंगडन आइलैंड पर्यटकों के लिए सबसे बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, जानें

आयोजकों द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, समारोह में डिजाइन, कॉर्पोरेट जगत के सबसे बड़े निर्णयकर्ता हिस्सा लेंगे, जो 200 करोड़ से लेकर 20 हजार करोड़ का टर्नओवर करने वाले संस्थानों का संचालन करते हैं। इसके अलावा कंपनियों के मालिकों के साथ-साथ डिजाइनर एक मंच पर चर्चा के लिए जुटेंगे।

LIVE TV