सड़क के सीक्वल में 28 साल बाद इस सर्वश्रेष्ठ खलनायक की नहीं होगी वापसी

 

बॉलीवु़ड  के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट 1991 में रिलीज हुई अपनी ही हिट फिल्म सड़क का सीक्वल बना रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट तो हैं ही साथ ही इसमें आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की भी मुख्य भूमिका है. फिल्म का एलान आलिया ने अपने पिता महेश भट्ट के जन्मदिन पर की थी.

MAHESH BHATT

इस फ़िल्म में  कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी जो अब बिल्कुल बदल गए हैं. चलिए आज हम आपको 28 साल पहले रिलीज हुई सड़क के कलाकारों से एक बार फिर रूबरू करवाते हैं.

एक्शन मूवी के बाद अब सोनू नज़र आएंगे कोच की भूमिका में

महेश भट्ट ने फिल्म में सेक्स वर्कर की जिंदगी को करीब से दिखाया था. फिल्म में पूजा भट्ट ऐसे ही एक गिरोह में फंसी होती हैं और उन्हें सेक्स वर्कर की जिंदगी गुजारनी पड़ती है. सड़क 2 से पूजा भट्ट लंबे संमय बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी.

फिल्म में संजय दत्त एक टैक्सी ड्राइवर बने होते हैं जो पूजा भट्ट के प्यार में पड़ जाता है. संजय दत्त के करियर में साजन के बाद लगातार दूसरी बड़ी हिट थी. खासकर इसके गानों ने फिल्म के हिट होने में अहम योगदान दिया.

फिल्म में गोतिया बनेे दीपक तिजोरी, संजय दत्त के दोस्त होते हैं जो एक सेक्स वर्कर चंदा से प्यार कर बैठता है. दीपक तिजोरी लंबे समय से फिल्मों में नहीं दिखे हैं. उन्होंने बिग बॉस सीजन एक में हिस्सा लिया था.

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान बंगाल में उठी पुनर्मतदान की मांग  

एक्ट्रेस नीलिमा अजीम ने सड़क में चंदा का रोल किया जो एक सेक्स वर्कर होती हैं. बता दें कि नीलिमा अजीम एक्टर शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की मां हैं. महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ने भी फिल्म में एक्टिंग की. उन्होंने संजय दत्त की बहन का किरदार निभाया है जिसकी मौत हो जाती है. सोनी राजदान पिछले साल बेटी आलिया के साथ सुपरहिट फिल्म राजी में नजर आई थीं.

सड़क में सदाशिव अमरापुरकर का किरदार कोई नहीं भूल सकता. उन्होंने महारानी नाम की एक किन्नर का निगेटिव किरदार किया. इस फिल्म के लिए सदाशिव को फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार दिया गया. साल 2014 में सदाशिव के फेफड़ों में संक्रमण हो गया जिससे उनकी मौत हो गई.

LIVE TV