सचिन ने धोनी को लेकर की आलोचना पर बचाव में आए गांगुली, कहा ये!…

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का बचाव किया है. धोनी विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खराब पारी खेलने के कारण आलोचना झेल रहे हैं.

धोनी ने साउथैम्प्टन में हुए मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 52 गेंदों पर केवल 28 रन बनाए और पूरी टीम 224 ही बना पाई. हालांकि, भारतीय टीम मैच जीतने में कामयाब रही.

सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ियों ने इस धीमी पारी के कारण धोनी की आलोचना की, लेकिन गांगुली मानते हैं कि ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है और टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में वह टीम के बहुत काम आएंगे.

सचिन ने बातचीत में कहा था, ‘मुझे थोड़ी निराशा हुई है, यह पारी कहीं बेहतर हो सकती थी. मैं धोनी और केदार जाधव की साझेदारी से काफी खुश हूं. लेकिन यह काफी धीमी थी.

 

क्रिस गेल का बड़ा बयान, भारत के वेस्टइंडीज दौरे के बाद क्रिकेट को कह देंगे अलविदा !

 

हमने 50 में से 34 ओवर सिर्फ स्पिन गेंदबाजों का सामना किया और इसके बावजूद 119 रन बनाए. यह वैसा क्षेत्र है जहां हम बिल्कुल भी सहज नहीं लगे. धोनी की बल्लेबाजी में कोई सकारात्मक इच्छा नहीं थी.’

‘डीएनए’ ने गांगुली के हवाले से बताया, ‘धोनी बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद वह इस साल विश्व कप में निश्चित रूप से खुद को साबित करेंगे. वह एक केवल एक मैच में खराब खेले.’

धोनी की आलोचना करने के कारण धोनी के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर तेंदुलकर के खिलाफ नाराजगी जताई. इस विश्व कप में अब तक चार मैचों में धोनी ने 90 रन बनाए हैं.

 

LIVE TV