सचिन की फुटबाल फ्रेंचाइजी केरला ब्लास्टर शुरू करेगी अकादमी

सचिन की फुटबाल फ्रेंचाइजीतिरुवनंतपुरम| सचिन की फुटबाल फ्रेंचाइजी केरला ब्लास्टर जल्द ही अकादमी शुरू करेगी| क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और केरला ब्लास्टर फुटबाल क्लब के सह-मालिक सचिन तेंदुलकर ने केरल सरकार से राज्य में आवासीय फुटबाल अकादमी स्थापित करने में पूर्ण सहयोग देने का वादा किया है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से मिलने के बाद सचिन ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे सभी इस पहल के लिए तैयार हैं।

सचिन की फुटबाल फ्रेंचाइजी का फैसला

सचिन ने कहा, “हमारा लक्ष्य अगले पांच साल में 100 शीर्ष फुटबाल खिलाड़ी तैयार करना है और इसके लिए हम सही ढांचा तैयार करेंगे। युवाओं के समर्थन और उन्हें उनका सपना पूरा करने का मौका देने के लिए हम केरल सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं।”

इससे पहले सचिन ने क्लब के नए सह-मालिकों फिल्मी सितारों चिंरजीवी और नागार्जुन को मुख्यमंत्री से मिलवाया इसके बाद इन लोगों ने बंद कमरे में हुई बैठक में हिस्सा लिया।

विजयन ने कहा कि राज्य सरकार की नशीला दवाओं और शराब के खिलाफ मुहिम में सहयोग के लिए राजी होने पर वह सचिन को धन्यवाद देते हैं। विजयन ने कहा, “उनके साथ साझेदारी पर हम आने वाले समय में चर्चा करने के बाद कुछ और घोषणा करेंगे जिसमें ब्रांड एम्बेसडर के अलावा कई और चीजें शामिल हैं।”

प्रस्तावित अकादमी के लिए केरल सरकार जरूरी ढांचागत सुविधा मुहैया कराएगी जबकि फ्रेंचाइजी तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी।

LIVE TV