
लखनऊ। प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा 17 से 19 मार्च के बीच यहां संगीत नाटक अकादमी परिसर में संस्कृति उत्सव -उत्तर प्रदेश का आयोजन किया जाएगा। पहली बार हो रहे इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव में न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश के कई अन्य राज्यों की कला-संस्कृति के विविध रंगों की प्रस्तुतियां देखने-सुनने को मिलेंगी। इनमें हरियाणा, असम, कश्मीर, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ आदि राज्य शामिल हैं।
यह जानकारी मंगलवार की शाम को लखनऊ में सचिव संस्कृति डा. हरिओम ने दी। उन्होंने बताया कि इस सांस्कृतिक उत्सव में नृत्य, गायन, नाटक विधाओं की विभिन्न प्रस्तुतियों के अलावा अभिलेख प्रदर्शनी, चित्रकार शिविर, संग्रहालय द्वारा महत्वपूर्ण कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
इसके अलावा अवधी व्यंजन के स्टाल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस सांस्कृतिक उत्सव में दो स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें दोपहर एक बजे से शाम चार बजे के बीच संगीत नाटक अकादमी परिसर के खुले लान में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।
संस्कृति सचिव ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने कुल 42 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। डा. हरिओम के अनुसार उनके विभाग का प्रयास होगा कि ऐसा आयोजन हर साल हो ताकि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों की कला संस्कृति से भी संस्कृति प्रेमियों को परिचिय करवाया जा सके।