संसद में तीन दिन मौजूद रहेंगे पीएम मोदी, विपक्ष को मिलेगा जवाब  

संसद मेंलखनऊ। संसद में नोटबंदी पर चर्चा को लेकर कई दिनों से जारी गतिरोध खत्म हो सकता है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी शीतकालीन सत्र के बचे शेष तीन दिन संसद में मौजूद रहेंगे। विपक्षी दल दोनों सदनों में पीएम के बयान की मांग पर अड़े हुए हैं।

नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री अगर बाहर नहीं रहते हैं तो हमेशा संसद में मौजूद होते हैं। वे संसद आने वाले पहले और जाने वाले अंतिम व्यक्ति होते हैं। केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर संसद को बाधित करने का आरोप भी लगाया। गौरतलब है कि विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे पर मतविभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराने और सदन में प्रधानमंत्री मोदी के मौजूद रहने की मांग कर रहा है। 16 नवंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से नोटबंदी के मुद्दे पर जारी गतिरोध के कारण कामकाज बाधित है।

LIVE TV