संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य ने किया भदोही चिकित्सालय का निरीक्षण, बढ़ सकता है सेवानिवृत्त होने जा रहे चिकित्सकों का सेवाकाल

रिपोर्ट-मिथिलेश द्विवेदी/भदोही 

खबर भदोही जिले है। यहां निरीक्षण करने पहुंचे संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. एसबी पांडेय ने कहा है कि सरकार सेवानिवृत्त होने जा रहे चिकित्सकों के सेवाकाल तीन वर्ष तक बढ़ा सकती है। इस पर चर्चा की बात सामने आयी है। ऐसा हुआ तो डाक्टर रिटायर्ड नहीं होंगे और प्रदेश के अस्पतालों में इनकी कमी को काफी हद तक दूर किया जा सकता है।

JD का निरिक्षण

भदोही के सीएचसी औराई, एमबीएस अस्पताल भदोही और महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर का निरीक्षण करने के बाद संयुक्त निदेशक स्वास्थ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान औराई और भदोही के आस्पतालों में खामियां मिली, जबकि जिला अस्पताल में स्टाफ की कमी के अलावा सब कुछ ठीक ठाक मिला।

UP में बीजेपी तलाश रही है अध्यक्ष पद के लिए नया चेहरा, जल्द हो सकता है ऐलान

इसके पूर्व महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल पहुंचे संयुक्त निदेशक ने जिला.होम्योपैथिक अस्पताल का भी निरीक्षण किया।

साथ ही एमसीएस जिला अस्पताल में ओटी, ओपीडी, मेडिसीन कक्ष, लेबर रूम, एक्सरे, टीवी सेंटर, टीकाकरण कक्ष समेत जिला आयुर्वेदिक अस्पताल का भी निरीक्षण किया।

LIVE TV