संभल में 50 हज़ार रूपये और बाईक की मांग पूरी न करने दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार

REPORT- MUZAMMIL DANISH/SAMBHAL

यूपी के संभल में 3 तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले हैं भले ही 3 तलाक को लेकर कानून पास हो आया हो उसके बाद में संभल में बीत 2 दिन के अंदर अलग अलग क्षेत्रों में 3 तलाक के 2 मामले सामने आ गये।

दोनों मामलों की बात करें तो संभल के थाना नखासा इलाके की खग्गु सराय की रहने वाली साजिया का आरोप है की शादी के कुछ समय बाद से उसका शौहर उससे बाइक की मांग किया करता था.

तीन तलाक

साजिया की शादी बीते साल 18 फरवरी को मोहम्मद जीशान से हुई थी आरोप है की शादी के 4 महीनों बाद तक तो सब सही चला लेकिन 4 महीनों के बाद से जीशान साजिया से 50 हज़ार रूपये और बाईक की मांग करने लगा इतना ही नहीं साजिया के साथ आये दिन मारपीट भी करता था.

शुक्रवार की रात आरोपी जीशान ने साजिया को मारपीटकर उसको घर से भगा दिया जिसके बाद साजिया अपनी मां के घर चली गयी और उसने पूरी बात अपनी माँ को बताई जिसके बाद आरोपी के खिलाफ साजिया और उसकी मन माँ ने थाना नखासा में शिकायत की लेकिन पुलिस ने दोनों मां  बेटी तो टरका दिया.

जिसके बाद आरोपी को पता लगा तो उसने अपनी ससुराल जाकर एक बार में साजिया को तीन तलाक दे दिया जिसके बाद साजिया रोती बिलखती पुलिस महकमे के चक्कर लगा रही है.

पॉलीथिन को लेकर तहसीलदार सरोजनीनगर व व्यापारियों ने की बैठक, पॉलीथिन बैन का किया अनुरोध

शायद पुलिस रात ही साजिया की शिकायत सुन लेती और आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन ले लेती तो आज साजिया की जिंदगी बर्बाद नहीं होती साजिया का एक 9 माह का बच्चा भी है साजिया का आरोप है की उससे पहले जब जब जीशान ने उससे पैसों की डिमांड की तो साजिया की मां ने बेटी की खातिर अपने गहने बेचकर आरोपी की मांग पूरी करती रही फ़िलहाल पुलिस इस मामले में कार्यवाही की बात कह रही है.

फ़िलहाल हिना और साजिया अपने इन्साफ के लिए कानून का दरवाजा खटखटा रहीं है लेकिन ट्रिपल तलाक पर कानून पास होने के बाद भी ट्रिपल तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीँ साजिया की माँ ने ट्रिपल तलाक पर कानून बनाये जाने को लेकर मोदी सरकार को धन्यबाद दिया है।

LIVE TV