पॉलीथिन को लेकर तहसीलदार सरोजनीनगर व व्यापारियों ने की बैठक, पॉलीथिन बैन का किया अनुरोध

रिपोर्ट-नीरज श्रीवास्तव/लखनऊ

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित बाजार में पन्नी बंद को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम में सरोजनीनगर तहिलदार विवेकानंद मिश्रा ने पहुँच कर सैकडों की संख्या में दुकानदारों को प्रतिबंधित पन्नी के प्रति जागरूक किया.

साथ ही दुकानदारों से पन्नी वापस लेकर उसके बदले में कपड़े के झोले का वितरण किया और साथ ही व्यापार मंडल के सदस्यों व दुकानदारों से बंद पन्नी का प्रयोग नही करेंगे.

पॉलीथिन

इसका अनुरोध किया और कुछ वस्तुएँ जो पैकिंग में आ रही उस पर बैन नही किया गया है और जो लिक्विट जैसी वस्तु के लिए सावधानी के साथ प्रयोग करने को कहा।

एम्स दिल्ली से आये न्यूरो फिज़ियो चिकित्सक ने लोगों को दिए लकवा बीमारी से बचाव के टिप्स

वही व्यापारी नेता ओ पी शर्मा अध्यक्ष सरोजनी नगर ने प्रशासन से अनुरोध में कहा कि व्यापार के व्यापारी को हमेशा परेशनी का सामना करना पड़ रहे है लेकिन सरकार की इस योजना में हमारा व्यापारी पूरी तरह से साथ मे पन्नी का प्रयोग नही किया जाएगा।

LIVE TV