संदिग्ध परिस्थितियों में हुई वृद्ध की मौत, हत्या की आशंका

रिपोर्ट – रवि पाण्डेय

सोनभद्र: रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके उचडीह गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। इस मौत पर मृतक की पत्नी का आरोप है उसका पति 20 वर्ष से अलग रहता था अब उसकी मौत कैसे हुई उसे नही पता है किसने मारा है नही मालूम|

वहीं गांव के लोगो का कहना है कि यह ओझाई करता था उसके शरीर पर चोट के निशान है जिससे यह लग रहा है कि हत्या की गयी है।

वहीं पुलिस का कहना है कि वृद्ध व्यक्ति घर में चारपाई पर सोया था जहां चादर पर खून लगा हुआ था शरीर पर चोट के निशान है जिससे हत्या प्रतीत होती है|

ड्रग विभाग ने भारी मात्रा में पकड़ी नकली और नशीली दवाएं

मामले की जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा। मृतक व्यक्ति द्वारा ओझाई करने के प्रश्न पर पुलिस अधीक्षक का कहना था का मामले की जांच हो रही है जो भी बात होगी सामने लायी जाएगी|

सोनभद्र में रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के उचडीह गांव में राजमनी पुत्र सीताराम 50 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। इसकी जानकारी परिजनों को होने पर कोहराम मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक व्यक्ति का किसी से कोई विवाद नही था वह झाड़फूंक करता था। वही मृतक की पत्नी ने बताया 20 साल से उसका पति अलग रहता था अब कौन मारा कैसे मरा उसे नही मालूम।

इस घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि राजमणी पुत्र सीताराम 65 वर्ष रात में घर के अंदर चारपाई पर सोए थे जहां चादर पर खून लगा हुआ मिला है|

जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है । गांव के चौकीदार ने बताया है कि यह अपने परिवार से अलग घर के पास में ही रहता था जिसका घर के लोगो से आये दिन झगड़ा होता था। मामले की जाँच चल रही है|

LIVE TV