ड्रग विभाग ने भारी मात्रा में पकड़ी नकली और नशीली दवाएं

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद: मुखबिर की सूचना पर ड्रग विभाग ने भारी मात्रा में नकली और नशीली दवाएं पकड़ी है। पकड़ी गई दवाओं को आगरा से लाया गया था।

टीम ने दवाई के साथ तीन तस्करों को भी पकड़ा हैं। नकली और नशीली दवाओं को आगरा से रोडवेज की बस द्वारा मुरादाबाद लाया गया था।
इसके बाद दवाओं की इस खेप को तस्कर ई-रिक्शा में डालकर ले जा रहे थे। टीम ने एक ई-रिक्शा और एक स्कूटी भी पकड़ी है। तीनों तस्करों को ड्रग्स विभाग की टीम ने कटघर पुलिस को सौंप दिया।

ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन दीपक ने बताया कि इस मामले में रोडवेज के चालक अजय और परिचालक संजीव के खिलाफ भी कटघर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

अवैध असलहों की फैक्ट्री के साथ 37 अभियुक्त गिरफ्तार

पकड़े गए ड्रग तस्करों ने अपने नाम वीरेंद्र कुमार पुत्र कुंवर पाल निवासी भोलनाथ कॉलोनी थाना कटघर, रूपकिशोर पुत्र आनंद स्वरूप निवासी उमरी थाना पाकबड़ा और ख्यालीराम पुत्र कुंवर पाल निवासी डबल फाटक दस सराय थाना कटघर बताए हैं।

उन्होंने बताया कि पकड़ी गई दवाओं की कीमत करीब 25 लाख रुपए है।यहां बता दें कि इससे पहले जनपद के अलग अलग इलाकों में करोड़ों की नकली दवाईयां पकड़ी जा चुकी हैं।

बावजूद इसके ये गोरखधन्धा बदस्तूर जारी है। जिससे स्थानीय पुलिस और ड्रग्स डिपार्टमेंट की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

LIVE TV