घंटे भर में दो बार दहल उठा फ्रांस, आईएमएफ के दफ्तर और मिलिट्री स्कूल को बनाया निशाना

संदिग्ध आतंकी घटनाओंपेरिस। फ्रांस में गुरुवार को घंटे भर के अन्दर ही दो दिल दहलाने वाली संदिग्ध आतंकी घटनाओं ने सनसनी फैला दी। पहले पेरिस में आईएमएफ के दफ्तर में एक लेटर बम ब्लास्ट हुआ। इसके बाद दक्षिणी फ्रांस के एक मिलिट्री स्कूल में गोलीबारी की सूचना आई। दोनों घटनाओं को आतंकी हमलों से जोड़कर देखा जाने लगा। आनन-फानन में प्रशासन ने अलर्ट भी जारी कर दिया गया। हालांकि बाद में स्कूल में गोलीबारी की घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात भी सामने आई। इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं।

स्कूल में गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक 17 साल के लड़के को अरेस्ट कर लिया है। एक दूसरे संदिग्ध की तलाशी जारी है। इस घटना को आतंकी हमले से जोड़कर देखा गया। फिलहाल अभी इस मामले में जांच चल रही है। मालूम हो कि मध्य एशिया और दूसरे जगहों पर आतंकियों के खिलाफ अभियान में शामिल होने की वजह से फ्रांस हमेशा इस्लामिक आतंकियों के निशाने पर रहा है।

स्कूल को बनाया निशाना

फ्रांस के जिस स्कूल को निशाना बनाया गया है वह एक मिलिट्री स्कूल है। खबर के मुताबिक़ एक बंदूकधारी स्कूल के अंदर घुस गया। उसके पास कई हथियार थे। वह स्कूल के अन्दर घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। इसमें प्रिंसिपल समेत दो लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से अलर्ट जारी कर दिया। मौके पर आतंक निरोधी दस्ता भी पहुंच गया।

आईएमएफ मुख्यालय में फटा पार्सल बम

वहीँ दूसरी तरफ अतंर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के मुख्यालय में एक पार्सल बम के फटने से एक महिला घायल हो गई। सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि धमाका विश्व बैंक के साथ आईएमएफ द्वारा साझा किए जाने वाले भवन में हुआ।

फ्रांसीसी मीडिया ने बताया है कि पार्सल आईएमएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी को भेजा गया था। जैसे ही महिला ने उसे खोला, उसका हाथ और मुंह जल गया। जांचकर्ताओं ने बीएफएमटीवी को बताया कि धमाके से कमरे की छत को भी नुकसान पहुंचा।

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ‘विस्फोटक पदार्थ कोई बम नहीं था, बल्कि यह घर में बने एक बहुत बड़े पटाखे जैसा था।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रांस के आतंकवाद रोधी विभाग ने मामले की जांच हत्या के प्रयास, विस्फोटक के जरिए तबाही, विस्फोटक सामग्री रखने के मामलों और आतंकवाद से इसके संबंध की संभावनाओं के तहत शुरू की है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आईएमएफ दफ्तर को कई दिनों से धमकाने वाली फोनकॉल मिल रही थीं, लेकिन इस घटना से इनका संबंध अभी साफ नहीं हुआ है।

LIVE TV