संत रामेश्वर गहिरा गुरु के 23 वें पुण्यतिथि पर भूपेश बघेल का आगमन

रिपोर्ट-अमर सदाना

बलरामपुर, छत्तीसगढ़। बलरामपुर जिला के कुसमी ब्लॉक के ग्रामपंचायत श्रीकोट संत श्री रामेश्वर गहिरा गुरु धाम में संत समाज के बीच मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आगमन मध्यान्ह समय मे हुवा , संत श्री गरूदेव स्वामी जी के पुण्य तिथि में आये मुख्यमंत्री जी को वैदिक मंत्रों के द्वारा संत समाज आश्रम श्रीकोट के पुरोहितों के द्वारा आशीर्वाद दिया गया ।

बलरामपुर

पुण्यतिथि में मुख्यमंत्री जी के साथ सरगुजा के राजा साहब छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री श्री टी . एस. सिंहदेव जी, बलरामपुर प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल जी, मंत्री श्री प्रेमसाय जी , सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय जी ,जशपुर विधायक विनय भगत जी , लुंड्रा विधायक डॉ प्रितमराम जी , बढगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े जी , सामरी विधान सभा विधायक एवं परम श्रद्धयेय श्री गरूदेव स्वामी जी के मझले पुत्र श्री चिंतामणी जी महाराज , कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

मुख्यमन्त्री महोदय श्रीकोट आगमन उपरांत श्रीकोट स्थित मंदिरों में स्थित विभिन्न देवी देवताओं के पूजन उपरांत , गरूदेव स्वामी जी के गृह निवास जहां पुण्य तिथि के आयोजन स्थल पर मंत्री विधायकों के साथ पहूंचे जहां यज्ञ पूर्णाहुति उपरांत मौन धारण सहित श्रद्धा पुष्प अर्पित किए , उपरांत माननीय विधायक चिंतामणि के गृह निवास में भ्रमण कर आमसभा आयोजन स्थल पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुवे मुख्यमन्त्री महोदय के द्वारा पूरे बलरामपुर जिला के 147 करोड़ राशी के कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया , श्रीकोट ग्राम में लगभग 49 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कर विभिन्न मांगों को जिसमें मुख्यतःदशहरा से हाथीडाँड़ मार्ग ,राजखेता से धनवारबाघ नवीनीकरण 48 km लगभग 13 करोड़, बस स्टैंड बलरामपुर 23 करोड़ , बलरामपुर में 50 शासकीय आवास निर्माण 4 करोड़ ,खम्हरिया जलाशय योजना ,,तातापानी में सामुदायिक भवन , आदि निर्माण कार्यों के भूमिपूजन की जानकारी मुख्यमन्त्री जी के द्वारा दी गई।

कलेक्ट्रेट कक्ष में शासकीय निकाय डीएमएफ मत की बैठक की गई आयोजित, इन मुद्दों पर की गई बात…

श्रीकोट के प्रांगण में 49 करोड़ के लागात से 31 कार्यों का शिलान्यास किया गया , सामरी विधानसभा विधायक चिन्तामणि महाराज के द्वारा क्षेत्र के लिए विभिन्न मांग रखे गए जिसमे मिनी स्टेडियम ग्राउंड कुसमी ,व्यवहार न्यायालय कुसमी , भारतीय संस्कृत संस्कृती के विकास के लिए विभिन्न मांग रखी गई। मांगो को बजट में सम्मिलित करने का आस्वाशन देते हुवे चांदो में तहसील की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई । मुख्यमन्त्री महोदय के द्वारा आमजनो को संबोधित करते हुवे केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार की जानकारी दी गई जिसमें धान के 2500 रुपये समर्थन मूल्य होने पर केंद्र सरकार के द्वारा चावल छत्तीसगढ़ से नही खरीदने पर केंद्र सरकार की निंदा की गई, आमजनों संस्था के अनुयायियों को संबोधित करते हुवे सभा का समापन किया गया ।

LIVE TV