संजय लीला भंसाली की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की सच्चाई आई सामने, दिया ऐसा जवाब…

पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन से सभी घरों में बंद हैं. ऐसे में फिल्मों की रिलीज पर रोक लग चुकी हैं. लेकिन घरों में बैठकर फिल्मों का मज़ा ले सकें, इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म चलन में आया. अब फिल्मकार संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इन हालातों को देखते हुए इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं. वहीं खबरें ऐसी भी सामने आई हैं कि इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. यह वही फिल्म है जिसके जरिए पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल ठाकेरिया और पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल 2014 झटलेका मल्होत्रा डेब्यू कर रहे हैं.

संजय लीला भंसाली

 

 

पिछले हफ्ते इस बात को लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का पारा काफी ऊपर तक चढ़ा रहा  कि प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली की फिल्म  ‘ट्यूजडेज एंज फ्राइडेज’ अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। ऐसा इसलिए कि जुलाई या अगस्त जब से भी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होनी शुरू होंगी, तमाम बड़ी फिल्में अगले छह महीनों के शुक्रवार पर कब्जा जमा लेंगी। ऐसे में छोटे और मंझोले बजट की फिल्मों के लिए रिलीज विंडो मिलना मुश्किल है।

पालघर में दो साधुओं की मौत पर गुस्साए रवि किशन, रवीना ने उठाए पुलिस पर सावाल….

‘ट्यूजडेज एंड फ्राइडेज’ की बात करें तो लंबे समय से यह फिल्म ठंडे बस्ते में है। फिल्म की कहानी दो संपन्न व्यक्तियों की कहानी है जो एक दूसरे को डेट करते हैं लेकिन वह एक दूसरे से हफ्ते में सिर्फ दो दिन ट्यूजडे (मंगलवार) और फ्राइडे (शुक्रवार) को ही मिलते हैं। बाकि दिनों में दोनों ने एक दूसरे को किसी को भी डेट करने की छूट दी हुई होती है।

 

फिल्म की कहानी के अलावा इसकी स्टार कास्ट भी ऐसी नहीं है जिसे लेकर कोरोना काल के बाद लोगों को इसे देखने का कोई खास उत्साह दिखे। इस बारे में जब संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन्स से में संपर्क किया गया तो उन्होंने ऐसी खबरों और तमाम दावों से साफ तौर पर इनकार कर दिया। उनके अनुसार यह अफवाहें कहां से और कैसे शुरू हुई हैं इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं है।

 

इस फिल्म से जुड़ी अभी किसी भी तरह की कोई नई अपडेट सामने नहीं आई है जिसे लोगों या मीडिया से साझा किया जाए। अभी भंसाली का पूरा ध्यान आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर है जिसकी शूटिंग हालात सामान्य होने के बाद शुरू की जा सकती है।

 

LIVE TV