पालघर में दो साधुओं की मौत पर गुस्साए रवि किशन, रवीना ने उठाए पुलिस पर सावाल….

महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. सभी इस घटना की निंदा कर रहे हैं, साथ ही न्याय की मांग की जा रही है. बॉलीवुड सितारे भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं। जावेद अख्तर और अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे इस घटना की निंदा कर चुके हैं. अब अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी पालघर की घटना पर अपना रिएक्शन दिया है.

रवीना

 

इस घटना से रवीना टंडन बहुत आहत हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रवीना ने लिखा है, ‘टीवी पर बुर्जुग साधु की हत्या के दृश्य बहुत परेशान कर देने वाले हैं। शक के आधार पर, उन्हें निर्दयता से पीट-पीटकर मार डाला गया। ये बहुत बहुत परेशान करने वाला है। पुलिस वहां क्या कर रही थी? वो बस चले गए थे?’

 

 

रवि किशन ने भी अपने ट्विटर पर इस घटना की कड़ी निंदा की हैं। उन्होंने इस घटना पर ट्वीट करते हुए पुलिस पर निशाना साधा है। एक्टर ने लिखा- ‘पूरा जीवन सनातन धर्म वाले साधु मार दिए गए. पुलिस मूक दर्शक बनी रही क्यों ?’

 

 

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘पालघर मॉब लिंचिंग मानवता को बेहद खराब हालात में दिखाती है। किसी की जिंदगी खत्म कर देना बेहद डरावना है, इसमें धर्म और प्रोफेशन से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें ऐसे समय में दूसरों की मदद को आगे आना चाहिए ना कि लड़ाई को बढ़ावा देना चाहिए। उम्मीद है न्याय होगा।’

 

https://twitter.com/sonakshisinha/status/1252180508861247494

 

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों और 110 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिनमें से 101 को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और नौ नाबालिगों को एक किशोर आश्रय गृह में भेज दिया गया है। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

 

LIVE TV