संजय राउत के बाद अब NCP नेता जितेंद्र आव्‍हाड ने इंदिरा गांधी को लेकर कही ऐसी बात कि थम जाएगा इतिहास…

नई दिल्ली। एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लिए ऐसी बातें कहीं जिसे सुनकर कांग्रेस जल-भुन जाएगी। जितेंद्र आव्हाड ने निशाना तो मोदी सरकार को बनाया लेकिन उन्होंने बोला इंदिरा गांधी के बारे में। लेकिन उसके लिए उन्होंने जो बातें कहीं उससे महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में दरारा और भी ज्यादा गहरी हो गई। उन्होंने अपने इतिहास को इस सब के पीछे का कुसूरवार ठहराया। जेपी आंदोलान पर भी कुछ कहने से नहीं चूके।

जितेंद्र आव्‍हाड

इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी डॉन करीम लाला से मिलने के लिए पायधुनी आती थीं. पायधुनी मुंबई का एक इलाका है. इंदिरा गांधी की कई बार करीम लाला से मुलाकात हो चुकी थी.’ इस बयान पर बवाल होने के बाद संजय राउत ने अपनी सफाई में कहा था- ‘नेहरू और इंदिरा गांधी के लिए हमेशा से सम्मान है. दरअसल, अफगानिस्तान के पठानों के नेता के रूप में नेताओं की करीम लाला से मुलाकात होती थी. करीम लाला के दफ्तर में कई नेताओं की तस्वीरें भी थीं. समस्या जानने के लिए करीम लाला से सभी नेता मिलते थे.’

ऐसे करें वसंत पंचमी की पूजा, मिलेगा मां का आशीर्वाद

करीम लाला को लेकर दिए गए बयानों के बाद संजय राउत ने वीर सावरकर को भारत रत्न  दिए जाने का विरोध कर रही कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा था- ऐसे लोग जो वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने का विरोध करते हैं, उन्हेंे तत्कालीन अंडमान जेल का दौरा करना चाहिए, ताकि वे उन स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान समझ सकें जिन्होंने कभी अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी.

 

LIVE TV