न हो फिल्मों की कहानी लीक, सरकार ने बनाया नया ‘एम-सील’

फिल्‍मों की कहानीमुंबई। फिल्‍मी हस्तियों के लिए कहानी लीक होना मुसीबत सा बनता जा रहा है। फिल्‍मों की कहानी लीक होने पर लगाम लगाने के लिए जितनी सभी कोशिश नाकाम हो रही हैं। ऐसे में फिल्‍म की कहानी लीक होने पर रोक थाम के लिए एक ऐसा कदम उठाया गया है, जिससे इस मुसीबत से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।

य‍ह भी पढ़ें: ट्रेलर आने से पहले दिखा जैकलीन और तापसी का फर्स्ट लुक, पोस्टर लॉन्च

अक्‍सर रिलीज होने से पहले या एक दिन बाद ही फिल्म की सीडी मार्केट में आ जाती है। फिल्‍म की कहानी लीक होने की वजह से प्रोड्यूसर और टीम का भारी नुकसान होता है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने अब इसका तोड़ ढ़ूंढ निकाला है। खबरों के मुताबिक, जल्द ही मुंबई में PIPCO नाम से पहला एंटी पायरेसी स्क्वॉड बनेगा।

यहि भी पढ़ें: इलियाना के साथ हुई छेड़छाड़, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्‍सा

अबतक बॉलीवुड की कई फिल्‍मों के साथ ऐसा हो चुका है। महाराष्ट्र साइबर सेल एक ऐसा स्‍वाड तैयार करेगा जो बॉलीवुड, हॉलीवुड और बाकी कमर्शियल वीडियो की चोरी पर नजर रखेगा।

खबरों के मुताबिक, लंदन के PIPCO में पुलिस उपायुक्त बलसिंह राजपूत तीन महीने का प्रशिक्षण करके आए हैं। इस पायलट प्रोजेक्ट में शुरुआती दौर में 9 से 10 लोग शामिल होते हैं।

यह खबर सभी फिल्‍मी हस्तियों के लिए खुशी की लहर लेकर आई है। स्‍वाड बनने के बाद फिल्‍मी गलियारे में कहानी लीक की वजह से नुकसान नहीं होगा।

LIVE TV