संचारी रोग नियत्रंण अभियान का जिले में हुआ शुभारंभ, संवेदनशील जनपदों में श्रावस्ती शामिल

Report:-सर्वजीत सिंह/श्रावस्ती

प्रदेश सरकार के मंशानुरूप संचारी रोग नियत्रंण के विशेष अभियान को जिलाधिकारी ओपी आर्या ने हरी झंडी दिखा कर अभियान का शुभारम्भ किया। जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोग नियंत्रण का अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति सजग एवं जागरूक करते हुए विशेष सफाई रखने के लिए जागरूक किया जायेगा।

संचारी रोग नियत्रंण अभियान

जी आप लोगो को बता दे की जहाँ पुरे प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण का पखवाड़ा चलाकर लोगो को होने वाली रोगों से बचाया जा रहा है तो वही श्रावस्ती जिले में भी संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलकर जिले और ग्रामीण इलाको में लोगो को जागरूक किया जायेगा.

इस अवसर पर  जिलाधिकारी ओपी आर्या संचारी रोह नियंत्रण पखवाड़ा को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण इलाको के तरफ रवाना करते हुए  कहा की भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार लोगों को स्वस्थ्य रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसरो की सफलता के साथ ही भारत ने रचा इतिहास! चंद्रयान-2 से अलग हुआ विक्रम लैंडर

गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों में संचारी रोगों का खतरा अधिक होता है।

साफ-सफाई अपनायें-मां और बच्चों को रोगों से बचायें। उन्होंने जन सामान्य से अपील किया है कि बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र/चिकित्सालय पर जायें और सरकार द्वारा प्रदत्त निःशुल्क इलाज कराकर मरीज को स्वस्थ्य करायें तथा बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करें तथा झोला छाप चिकित्सकों से बचें।

LIVE TV