संगीनों के साये में होंगे राज्यों के चुनाव, 25 हजार जवानों की होगी तैनाती

चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में अप्रैल-मई के दौरान विधानसभा चुनाव होंगे। यह चुनाव संगीनों के साये में संपन्न करवाए जाएंगे। चुनावी हिंसा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडू, केरल और पुडुचेरी में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 25 हजार जवानों की तैनाती का निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्टस में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि यह तैनाती स्थानीय पुलिस के अलावा अतिरिक्त बल के तौर पर होगी।

इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी की 250 कंपनियों को चुनावों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपने का निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो कि एक कंपनी में 100 जवान होते हैं और यह सुरक्षा बल सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की कमान में काम करेंगे।

इसी के साथ तकरीबन 25 कंपनियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर इन्हें तत्काल रवाना किया जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 85, बीएसएफ की 60 और आईटीबीपी की 40 कंपनियों की तैनाती की जा रही है।

LIVE TV