श्रीलंका: सीरियल ब्लास्ट से उजड़े सैकड़ों परिवार , मौत से बिलख रहा पूरा देश !

श्रीलंका में सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 185 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. 400 से अधिक लोग घायल हैं. ईस्टर के मौके पर तीन चर्च सहित आठ जगहों पर धमाके किए गए.

घटनास्थलों पर चारों तरफ लाशें बिखर गईं. धमाके काफी शक्तिशाली थे. मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. श्रीलंका की सरकार ने देश में सिलसिलेवार बम विस्फोटों के बाद कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है.

ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान कोलंबो के सेंट एंथनी चर्च, पश्चिमी तटीय शहर नेगेम्बो के सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोवा के एक चर्च में लोग इकट्ठा हुए थे, तभी धमाका हुआ. पांच सितारा होटलों – शंगरीला, द सिनामोन ग्रांड और द किंग्सबरी में भी धमाके हुए.

श्रीलंका में विस्फोट की ख़बर पर जैकलिन, विवेक ओबेरॉय समेत इन सितारों ने जताया दुख

विस्फोट में घायल हुए विदेशी और स्थानीय लोगों को कोलंबो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सातवां विस्फोट चिड़ियाघर के सामने स्थित एक होटल में हुआ है, जबकि आठवां धमाका एक आवासीय परिसर में हुआ.

कोलंबो में विभिन्न धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. राष्ट्रपति के सचिव उदय आर सेनाविरत्ने ने कहा है कि सरकार ने गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए सभी सोशल मीडिया को ब्लॉक करने का फैसला किया है.

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पत्रकारों से कहा, ‘पुलिस आपको जांच के बाद जानकारी देगी. पुलिस और सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि वह अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करें.’

 

LIVE TV