‘श्रीराम’ की ये मूर्ति लकड़ी के एक पीस से तैयार की गयी है, अयोध्या में योगी करेंगे अनावरण ! देखें इसकी ख़ासियत…

उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ 7 जून शुक्रवार को अयोध्‍या पहुंचने वाले हैं. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ यहां एक खास मकसद को पूरा करने आ रहे हैं.

दरअसल यहां वो करीब 7 फुट ऊंची कोदंड राम प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे. राम की यह प्रतिमा कर्नाटक में बनवाई गई है. यह राम प्रतिमा कीमत से लेकर इस्तेमाल होने वाली लकड़ी में कई मायनों में खास हैं.

ऐसे में आइए जानते हैं योगी की इस राम प्रतिमा में क्या है ऐसी खासियतें.

इस राम प्रतिमा की खासियत यह है कि इसे टीक वुड से बनाया गया है. राज्‍य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भगवान श्रीराम की यह मूर्ति लकड़ी के एक पीस से तैयार की गई है

दक्षिण भारत मे भगवान राम के कोदंड स्वरूप की पूजा की जाती है. श्रीराम की यह मूर्ति भी कोदंड धनुष धारण किए हुए नजर आती हैं. बता दें, भगवान राम के धनुष को कोदंड के नाम से जाना जाना जाता है.

मान्यता के अनुसार जब श्रीराम माता सीता की खोज के लिए दक्षिण भारत पहुंचे थे तो वनवासी रूप में उनके हाथ में उनका धनुष कोदंड ही था.

 

BCCI और ICC आमने-सामने, कहा- ‘नहीं हटेगा धोनी के ग्लव्स से बलिदान बैज’ !

 

भगवान श्रीराम की इस मूर्ति को कला के एक बेजोड़ नमूने के तौर पर देखा जा रहा है. इस मूर्ति की ऊंचाई करीब 7 फुट है. जिसे 35 लाख रुपये में अयोध्या के म्यूज़ियम के लिए खरीदा गया है.

यह मूर्ति बंगलुरू के कावेरी म्यूज़ियम में रखी हुई थी जिसे 35 लाख रुपये में अयोध्या के म्यूज़ियम के लिए खरीदा गया. कहा जाता है कि कोदंड वो धनुष है जिससे राम ने रावण का वध किया था.

LIVE TV