श्रीनगर और कुलगाम मुठभेड़: आतंकी रियाज का खात्मा, फिदायीन हमले की रच रहा था साजिश

श्रीनगर और कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। श्रीनगर मुठभेड़ में आतंकी संगठन मुजाहिदीन गजवतुल हिंद से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया। वहीं, कुलगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। जिनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान ख्रीव, पुलवामा के आमिर रियाज के रूप में हुई है, वो प्रतिबंधित आतंकी संगठन मुजाहिदीन गजवतुल हिंद से जुड़ा था। वह लेथपोरा आतंकी हमले के एक आरोपी का रिश्तेदार था, उसे फिदायीन हमले को अंजाम देने का काम सौंपा गया था

वहीं, कुलगाम में मारे गए आतंकी की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर शिराज मौलवी के रूप में हुई है। शिराज 2016 से घाटी में सक्रिय था। वह युवाओं को बरगलाकर आतंकी सगंठन में भर्ती करता था। साथ ही कई नागरिकों की हत्या में शामिल था। शिराज का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी है।

LIVE TV