श्रमिकों को योजनाओं के बारे में बताया जाए : शाहिद मंजूर

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने यहां सोमवार को कहा कि उप्र सरकार श्रमिकों के हित एवं कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है। अधिकारियों का कर्तव्य है कि उन योजनाओं को वे पात्र मजदूरों तक समय एवं गुणवत्ता के साथ पहुंचाएं। उन्होंने उन योजनाओं का प्रचार-प्रसार मजदूरों के बीच करने का निर्देश दिया, ताकि श्रमिक भी अपने लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें और वे स्वयं लाभ उठाने के लिए आगे आएं।

श्रमिकों

श्रम मंत्री ने जीवाईटी-ईपीएल जेवी (मेट्रो) साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में उप्र भवन एवं सन्निनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण मजदूरों के लाभार्थ मध्याह्न भोजन योजना के शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने श्रमिकों के साथ बैठकर भोजन किया और 81 पात्र निर्माण मजदूरों को साइकिल बांटी।

उन्होंने दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत दो मृतक श्रमिक के तीन आश्रितों को 10 लाख 30 हजार रुपये, मृत्यु एवं विकलांगता सहायता के अंतर्गत दो मृतक श्रमिकों के दो आश्रितों को 7 लाख रुपये, निर्माण कर्मकार अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत दो मृतक निर्माण श्रमिक के दो आश्रितों को 40 हजार रुपये दिए।

इसी तरह शिशुहित लाभ योजना के अंतर्गत 11 श्रमिकों को एक लाख 24 हजार रुपये, मातृत्व हित लाभ सहायता योजना के अंतर्गत सात श्रमिकों को 21 हजार रुपये, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के अंतर्गत आठ श्रमिकों को 20 हजार रुपये की धनराशि, इस प्रकार कुल 22 लाख 35 हजार रुपये का वितरण किया व प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

LIVE TV