रिपोर्ट- पुलकित शुक्ला
हरिद्वार। 6 दिसंबर के चलते हरिद्वार जनपद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दरअसल 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचा गिराया गया था। जिसके बाद से तमाम संत, अखाड़े और हिंदूवादी संगठन 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं।
जनपद के मुजफ्फरनगर ,सहारनपुर और बिजनौर जनपदों से सटी सीमा पर जहां कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है । हालांकि 6 दिसंबर को किसी भी हिंदूवादी संगठन के बड़े कार्यक्रम का एलान किया गया है और ना ही अनुमति नहीं ली गई है।
जम्मू एवं कश्मीर में कम नहीं हो रहा शीतलहर का प्रकोप, तापमान पहुंचा शून्य से 8.6 डिग्री नीचे
लेकिन फिर भी पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है। दरअसल 3 साल पहले 6 दिसंबर के दिन रुड़की में बम धमाके के चलते अफरातफरी फैल गई थी जिसके चलते खुफिया विभाग सतर्क हो चला है। ग्रामीण इलाकों में जहां पीएसी की तैनाती की गई है।
वास्तु के इन अशुभ संकेत को गर्भवती महिलाएं ना करें नजरअंदाज नहीं, तो गाज गिरेगी शिशु पर
वहीं शहरी इलाकों में भी आने जाने वाले संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। एसएसपी हरिद्वार के मुताबिक किसी भी घटना से निपटने के लिए सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने को कड़े इंतजाम किए गए हैं।