वन पीस स्विमसूट में खुद को खूबसूरत महसूस करती हैं मिशेल
लॉस एंजेलिस| हॉलीवुड एक्ट्रेस शे मिशेल का कहना है कि वह वन पीस स्विमसूट पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि इसमें वह सेक्सी दिखती हैं।
यह भी पढ़ें; आखिर अरिजीत को मिल ही गई माफी, सलमान के लिए गाएंगे गाना
शे मिशेल ने बताया
खबरों के मुताबिक़ पीपुल डॉट कॉम से बातचीत के दौरान मिशेल ने बताया की इसे पहनने के बाद उन्हें बहुत ही शानदार महसूस होता है।
उनका यह भी मानना है कि बतौर अदाकारा वे अपने खान-पान पर ज्यादा नियंत्रण नहीं रख पाती हैं।
यह भी पढ़ें; दीया मिर्जा को भा गई ‘हैप्पी भाग जाएगी’
यही कारण है कि उन्हें लगता है कि दूसरी ऐक्ट्रेस के मुकाबले उनका शरीर उतना सुडौल नहीं है जितना कि अन्य का होता है।
इसी वजह से उन्हें टू पीस स्विम सूट पहनना नहीं पसंद है।
उनका कहना है कि वन पीस एक ओर जहाँ उनकी बॉडी को सुडौल दिखने में मदद करता है वही उनको सेक्सी लुक भी देता है।
इतना ही नहीं उनका मानना है कि इसे पहनने के बाद वे ज्यादा ग्रेसफुल महसूस करती हैं।
उनका कहना है कि इनमें उपलब्ध विभिन्न स्टाइल्स और डिजाइंस को देखते हुए, इनमें से चुनने के लिए काफी विकल्प मौजूद होते हैं। मुझे लगता है कि ये हर लिहाज से ज्यादा सेक्सी दिखते हैं।”
साथ ही उन्होंने कहा कि ये हर प्रकार की बॉडी शेप पर जंचते हैं।