दीया मिर्जा को भा गई ‘हैप्पी भाग जाएगी’
मुंबई| बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ की स्क्रीनिंग के बाद इसकी खूब तारीफ की।
फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर दीया ने कहा, “यह बहुत ही आनंददायक और अच्छी फिल्म है। मुझे यह बहुत प्यारी लगी और मुझे यकीन है कि फिल्म को दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिलेगा। डियाना (पेंटी), अभय देओल, जिम्मी शेरगिल, अली फैजल और फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है।”
यह भी पढ़ें; आखिर गोविंदा को मिल गया एक दिन का काम
दीया मिर्जा ने की तारीफ
गुरुवार को मुंबई में फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी, जिसमें रिचा चड्ढा, विकी कौशल, चंकी पांडे, कार्तिक आर्यन और जरीन खान जैसे सितारे निर्माता कृषिका लुल्ला और आनंद एल राय के साथ शामिल हुए।
यह भी पढ़ें; अब आपके बालों को खूबसूरत बनाएंगी जैकलिन
आनंद एल राय के साथ ‘रांझना’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ का निर्माण कर चुकीं कृषिका ने कहा, “लोगों की अपेक्षाएं मुझसे अब बढ़ गई हैं, इसलिए मैं थोड़ा घबराने के साथ ही रोमांचित भी हूं। यह एक सरल और प्यारी सी कहानी है, जिसे आप परिवार के साथ देख सकते हैं।”
यह भी पढ़ें; धोनी पर चढ़ा कबाली का खुमार, फोटो वायरल
यह फिल्म दुल्हन बनी डियाना के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी शादी वाले दिन भागकर गलती से पाकिस्तान के शहर लाहौर पहुंच जाती है। वहां उसकी मुलाकात अभय देओल से होती है।
इस रोमांटिक कॉमेडी को मुदस्सर अजीज ने निर्देशित किया है।