शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 134 अंक ऊपर

शेयर बाजारमुंबई। देश के शेयर बाजार में सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 133.85 अंकों की तेजी के साथ 27,278.76 पर और निफ्टी 42.35 अंकों की तेजी के साथ 8,370.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 169.53 अंकों की तेजी के साथ 27,314.44 पर खुला और 133.85 अंकों या 0.49 फीसदी तेजी के साथ 27,278.76 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,385.66 के ऊपरी और 27,251.06 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें : टॉपर्स घोटाला मामले में लालकेश्‍वर का पूर्व सचिव गिरफ्तार

शेयर बाजार का सुधरता हाल

शेयर बाजार के साथ सेंसेक्स के भी 30 में से 20 शेयरों में तेजी देखी गई। अडानी पोर्ट्स (4.23 फीसदी), ओएनजीसी (3.43 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.97 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.40 फीसदी) और कोल इंडिया (2.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे आईटीसी (2.97 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.21 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.71 फीसदी), बजाज ऑटो (0.68 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.47 फीसदी)।

यह भी पढ़ें : फ्लिपकार्ट देश का सबसे पसंदीदा ऑनलाइन प्लेटफार्म

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 48.4 अंकों की तेजी के साथ 8,376.75 पर खुला और 42.35 अंकों या 0.51 फीसदी तेजी के साथ 8,370.70 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,398.45 के ऊपरी और 8,364.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 69.07 अंकों की तेजी के साथ 11,926.63 पर और स्मॉलकैप 120.41 अंकों की तेजी के साथ 12,005.84 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : मिसाल : यूपी की दोस्त को बचाने के लिए दो मुस्लिमों ने दे दी जान

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.20 फीसदी), धातु (1.67 फीसदी), ऊर्जा (1.67 फीसदी), तेल और गैस (1.56 फीसदी) और औद्योगिक (1.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.32 फीसदी) में गिरावट देखी गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,704 शेयरों में तेजी और 1,035 में गिरावट रही, जबकि 146 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें : अब फेसबुक पर लिखिए 45 भाषाओं में पोस्ट

LIVE TV