शेयर बाजार दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद हरे निशान पर हुआ बंद

शेयर बाजार दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 638.70 अंक (1.22 फीसदी) ऊपर 52,837.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 191.95 अंक यानी 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 15,824.05 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि बकरीद के मौके पर पिछले कारोबारी सत्र, 21 जुलाई को शेयर बाजार बंद था।

इंडिया पेस्टीसाइड्स की BSE-NSE में अच्छी लिस्टिंग, शेयर बाजार में तेजी -  Share Market Today India Pesticides BSE NSE listing sensex nifty rise green  stocks tutd - AajTak

वहीं वैश्विक बाजारों में आए उछाल से आज घरेलू बाजार में तेजी आई है। बता अमेरिकी बाजार की करें तो 21 जुलाई के कारोबार में 0.92 फीसदी यानी 133.07 अंकों की बढ़त के साथ 14,631.95 पर NASDAQ बंद हुआ था। जबकि यूरोपियन मार्केट्स में 21 जुलाई के कारोबारी दिन में जबरदस्त तेजी दिखी। इसके लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 1.70 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 1.85 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 1.36 फीसदी की बढ़त रही।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, सिप्ला और एम एंड एम के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

LIVE TV