शेयर बाजार में मजबूती का क्रम जारी, सेंसेक्स 146 अंक ऊपर

शेयर बाजारमुंबई| देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.52 बजे 146.22 अंकों की मजबूती के साथ 27,145.94 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 43.90 की बढ़त के साथ 8,331.65 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 64.61 अंकों की मजबूती के साथ 27,064.33 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.3 अंकों की बढ़त के साथ 8,313.05 पर खुला।

देश के शेयर बाजार में गुरुवार को भी तेजी देखी गई थी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 259.33 अंकों की तेजी के साथ 26,999.72 पर और निफ्टी 83.75 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 8,287.75 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार में बदलाव

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 185.78 अंकों की तेजी के साथ 26,926.17 पर खुला और 259.33 अंकों या 0.97 फीसदी तेजी के साथ 26,999.72 पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,069.23 के ऊपरी और 26,872.59 के निचले स्तर को छुआ था।

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही थे। डॉ. रेड्डीज लैब (3.38 फीसदी), एनटीपीसी (3.17 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.11 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.72 फीसदी) और टाटा स्टील (2.70 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही थी।

सेंसेक्स के दो शेयरों सन फार्मा (1.00 फीसदी) और इंफोसिस (0.49 फीसदी) में गिरावट देखी गई थी।

LIVE TV