मजबूती के साथ खुले शेयर बाज़ार, सेंसेक्स में 224 अंकों का उछाल

शेयर बाजारमुंबई| देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 224.22 अंकों की मजबूती के साथ 26,964.61 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 56.15 की बढ़त के साथ 8,260.15 पर कारोबार करते देखे गए।

शेयर बाजार का हाल

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 185.78 अंकों की मजबूती के साथ 26,926.17 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 56.25 अंकों की बढ़त के साथ 8,260.25 पर खुला।

हाल में हुए ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने के फैसले से भारतीय शेयर बाजारों में कोहराम मचा था| इसके दबाव में बीएसई और एनएसई के सूचकांक भी दो प्रतिशत से अधिक लुढ़क गये जिससे निवेशकों को पौने दो लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। डॉलर की तुलना में रुपया भी एक प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गया।

वहीँ, सुरक्षित निवेश माना जाने वाला सोना 1,205 रुपये चढ़कर घरेलू बाजार में सवा दो साल के उच्चतम स्तर 30,875 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।

हालत की खराबी यहाँ तक पहुँच गयी थी कि सरकार और रिजर्व बैंक (आरबीआई)को बयान जारी करना पड़ा| रिजर्व बैंक ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव काफी मजबूत है और जरूरत पड़ने पर केंद्रीय बैंक बाजार में तरलता बनाये रखने के लिए डॉलर तथा रुपया उपलब्ध कराने से नहीं हिचकिचायेगा|

LIVE TV