YES BANK के खाताधारकों पर रिजर्व बैंक ने लगाई रोक, अब नहीं निकाल पाएंगे एकसाथ 50 हजार रुपये

अगर आपका भी अकाउंट यस बैंक हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए ही है। रिजर्व बैंक ने यस बैंक से रुपए निकालने की एक लिमिट तय कर कर दी है। अब ग्राहक एक महीने में 50,000 से ज्यादा नहीं निकाल सकते हैं।  RBI के ऐलान के बाद ATM में लंबी लाइनें लग गई हैं। यह काफी समय बाद होगा जब किसी बैंक पर इतनी सख्ती दिखाई दे रही है।

YES BANK

यस बैंक के मार्केट कैप में भारी गिरावट

यस बैंक के डूबने का खतरा बढ़ गया है. बैंक पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा था. बैंक पर 2 लाख 41 हजार 500 करोड़ रुपये का कर्ज है. यही वजह है कि बैंक के शेयर लगातार गिर रहा है. 15 महीने में निवेशकों को 90 फीसदी का नुकसान हो चुका है. 2018 से बैंक के NPA और बैलेंसशीट में गड़बड़ी देखने को मिल रही है. RBI के दबाव में चेयरमैन राणा कपूर ने पद छोड़ा था. 2018 में यस बैंक का मार्केट कैप 80 हजार करोड़ का था. मौजूदा समय में मार्केट कैप 9 हजार करोड़ तक कम हो चुका है.

LIVE TV