शूटिंग करते वक्त अर्जुन को सामना करना पड़ा इन गंभीर मुश्किलों को , जाने वजह…
मुंबई : साल 2019 में अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म का निर्देशन आशुतोष गवारकर कर रहे हैं. पिछले एक दशक में आशुतोष ने बेहद कम फिल्में बनाई हैं.
जहां साल के अंत में रिलीज हो रही बड़े बजट की इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा संजय दत्त भी अहम रोल में होंगे. एक हालिया इंटरव्यू में अर्जुन ने संजय दत्त संग काम करने के अनुभव साझा किए.
जानिए आपके बच्चों की पेंशन का भी होगा इंतजाम, क्या ख़ास है ये स्कीम…
Belvedere Studio के लॉन्च के मौके पर पहुंचे अर्जुन ने कहा- ”मैंने हाल ही में संजय दत्त के साथ फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग की है. उनके साथ काम करना मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा. वो कुछ ऐसे कलाकारों में हैं जिन्हें देख कर मैं बड़ा हुआ हूं. हम संजय दत्त के दौर में बड़े हुए हैं.”
जहां उनकी पर्सनालिटी लार्जर देन लाइफ है. जब आप सेट पर उनके साथ चलेंगे तो आपको इस बात का एहसास होगा कि वे क्यों लार्जर देन लाइफ हैं. वे काफी विनम्र हैं.
लेकिन जिस तरह से वे बात करते हैं ऐसा लगता ही नहीं है कि वे फिल्म के विलेन हैं. जब मैं उनके सामने खड़ा होता हूं तो वे मेरा गाल हिलाते हैं. इस वजह से मेरे लिए एक किरदार के तौर पर उनके साथ काम करना मुश्किल भरा होता है.
दरअसल पानीपत की शूटिंग के दौरान अर्जुन कपूर के नाक में चोट लग गई थी. इस पर बात करते हुए अर्जुन ने कहा- ये एक एक्शन मूवी है. इसलिए सेट पर शूटिंग के दौरान कुछ अच्छे दिन होते हैं तो कुछ बुरे दिन भी होते हैं. ये इंजरी बस एक बुरे दिन का ही हिस्सा थी.