सदन में शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर राज्यसभा में पेश हुई रिपोर्ट

संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. मंगलवार को सदन में प्रदूषण पर चर्चा हुई, इसके अलावा विपक्ष ने कई मसलों पर केंद्र सरकार को घेरा. बुधवार को राज्यसभा में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के मसले पर रिपोर्ट पेश हुई.

शीतकालीन सत्र

कांग्रेस की तरफ से गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का मुद्दा उठाया गया.
लोकसभा में विपक्ष ने शुरू किया हंगाम. सरकार के विरोध में हो रही है नारेबाजी.
लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त. अब लोक महत्व के अविलंबनीय मुद्दों पर हो रही है चर्चा. राज्सभा में चल रही है प्रश्नकाल की कार्यवाही.

केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि सरकार बीएसएनएल को पूर्व रूप में ला रही है और इसे लाभ की स्थिति में लाया जाएगा.

बिग बॉस 13 में हुआ बड़ा खुलासा ! सलमान से पहले इन पांच कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट…
बीएसपी सांसद ने उठाई पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग अमरोहा से बीएसपी सांसद दानिश अली ने पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट की बेंच की मांग रखते हुए कहा कि क्या सरकार इस बारे में कुछ सोच रहा है क्योंकि लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है. जवाब देते हुए कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि हमने 1500 कानून समाप्त किए, इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारा. टेक्नॉलजी सुधारी. सारे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से कहा कि कोर्टों का निपटारा जल्दी हो. पुराने केस जल्दी और प्राथमिकता से निपटाए जाएं. मैं आपकी बात स्वीकार करता हूं कोशिश करुंगा. कहां होना है यह बाद में तय हो पाएगा, क्योंकि इसकी एक प्रक्रिया है.

LIVE TV