शीतकालीन सत्र से पहले अमित शाह ले सकते हैं बड़े फैसले, बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सभी पार्टी दलों की आज संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में बैठक जारी है। इस बैठक को संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बुलाई है। इस बैठक में सभी दलों के सांसद शामिल हैं।

इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, अर्जुन राम मेघवाल पहुंचे हैं। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों, कॉर्पोरेट टैक्स, आर्थिक मंदी और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर विपक्ष ने निशाना साधने की योजना बनाई है।

शीतकालीन सत्र से पहले आज सुबह सर्वदलीय बैठक हो रही है। भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक दोपहर 1 बजे होगी और उसके बाद NDA की बैठक होगी, दोपहर 3.30 बजे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

बता दें कि NDA की बैठक में शिवसेना नहीं शामिल होगी। इस बैठक में एनडीए के सहयोगी अन्य सभी दल शामिल होंगे। इस बैठक में झारखंड़ चुनाव पर भी चर्चा होगी। साथ ही सभी पाटियों से उनके विचार भी सुने जाएंगे।

ओडिशा में किया गया अग्नि -2 मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें क्या है इसमें खास

जानकारी के अनुसार संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार इस बार 27 नए बिल पास कराने की तैयारी में है। इसमें प्रमुख रूप से सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल,नेशनल रिवर गंगा बिल, पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल शामिल हैं, जिनको चर्चा के बाद पास कराने की कोशिश की जाएगी।

LIVE TV