कुछ भी हो हमारे देश के प्रधानमंत्री कोई भी शुभ कार्य करने से पहले शिष्टाचार निभाना नहीं भूलते

अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। तीसरे चरण में देश के 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। तीसरे चरण में कई केंद्रीय नेताओं समेत विपक्ष के नेताओं की किस्मत दाव पर लगी है। साथ ही इस चरण में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की किस्मत का फैसला भी होना है। तीसरे चरण में मतदान के दौरान ही अहमदाबाद से एक दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है।

पीएम मोदी ने पैर छूकर लिया मां का आशीर्वाद

दरअसल हमारे देश के प्रधानमंत्री कोई भी शुभ कार्य करने से पहले शिष्टाचार निभाना नहीं भूलते हैं और इसके चलते वह पहले अपनी मां के पास जाकर उनका आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं। तीसरे चरण के मतदान के दौरान पीएम मोदी ने भी अहमदाबाद में मतदान किया है। इससे पहले पीएम मोदी अपनी मां के पास गए और उनसे आशीर्वाद भी लिया। मां से आशीर्वाद के रूप में पीएम मोदी को उपहार भी मिला है।

पीएम मोदी ने पैर छूकर लिया मां का आशीर्वाद

पीएम मोदी की मां ने पहले तो अपने बेटे के माथे पर तिलक लगाया और फिर उनका मुंह मीठा कराया। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को आशीर्वाद देने के साथ ही उपहार भी दिया। उपहार में हीरा बेन ने अपने बेटे नरेंद्र मोदी को एक नारियल, 500 रुपए और मिश्री भी दी। इसके अलावा पीएम मोदी की मां ने अपने बेटे को एक लाल रंग का शॉल भी उपहार में दिया है। गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भी अपनी मां का आशीर्वाद लिया था और इस बार भी वह यह काम करना नहीं भूले।

पीएम मोदी ने पैर छूकर लिया मां का आशीर्वाद

विवादों से घिरी पीएम की बायोपिक पर सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को ले सकती बड़ा फैसला

बताते चलें कि पीएम मोदी अपनीं मां से आशीर्वाद लेने के बाद अहमदाबाद के रानीप मतदान केंद्र पर वोट डालने गए थे। 2014 में भाजपा ने गुजरात की सभी 26 लोकसभी सीटों पर विजय प्राप्त की थी। वहीं इस बार भी पीएम मोदी को पिछला प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद दिख रही है।

गौरतलब हो कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने गुजरात की वडोदरा सीट के साथ ही उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से भी चुनाव लड़ा था और दोनों सीटों से विजय प्राप्त की थी, हालांकि बाद में पीएम मोदी ने वडोदरा की सीट छोड़ दी थी।

LIVE TV