एक Tweet, 21 घंटे और पीएम मोदी ने पूरी कर दी इस लड़की की ख्वाहिश

शिव स्टोलनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काम के साथ दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। उनके कार्यक्रमों और रैलियों में इसका नजारा साफ देखा जा सकता है। कभी किसी को एक पत्र पर मदद तो कभी दिव्यांग फोटोग्राफर से बीच सभा में मिलना। इस बार पीएम मोदी ने एक लड़की की ख्वाहिश पूरी की है। उन्होंने अपना शिव स्टोल उसे (गले में लपेटने वाला कपड़ा) गिफ्ट कर दिया। यह जहजाहिर है कि पीएम मोदी भी एक बड़े शिव भक्त हैं।

शिव स्टोल की ख्वाहिश हुई पूरी

दरअसल, महाशिवरात्रि पर प्रधानमंत्री मोदी कोयंबटूर में भगवान शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। मोदी ने कोयंबटूर में पूजा के दौरान पीकॉक ब्लू कलर का भगवान शिव स्टोल पहना था। इसके बाद ट्विटर पर एक लड़की इसकी मांग कर दी।

पीएम मोदी ने जब ट्विटर पर उद्घाटन समारोह की तस्वीरें ट्वीट की तो शिल्पी तिवारी नाम के एक यूजर ने उनसे उनका स्टोल मांग लिया। @shilpitewari ने ट्वीट किया,  ‘I WANT that stole of @narendramodi!!’. इस ट्वीट को करने के बाद शायद शिल्पी भूल गई होंगी, लेकिन पीएम मोदी नहीं भूले और लड़की की ख्वाहिश 21 घंटे में पूरी कर दी।

शिल्पी ने ये भी लिखा, “स्टोल के साथ उनका साइन किया एक पेपर भी आया। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि पीएम आपकी बात सुनते हैं और वक्त निकालकर उसका व्यक्तिगत रूप से जवाब देते हैं।”

शिल्पी ने कहा कि “मैं आश्चर्यचकित हूं। समझ ही नहीं आ रहा कि इसका जवाब कैसे दूं। मतलब कमाल ही कर दिया।”

LIVE TV