शिवरात्रि से पहले ही शिवालयों में जुटने लगी कावरियों की भीड़

REPORT-DARPAN SHARMA/HAPUR

जैसे जैसे महाशिवरात्रि नजदीक आ रही है वैसे वैसे जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट पर भोले के भक्तो की संख्या भी बढ़ती जा रही है मान्यता है कि इस दिन भगवान शंकर और मां पार्वती का विवाह संस्कार हुआ था और सुबह से ही शिवालयों में शिव भक्त जमा होने लगते हैं और विधि-विधान से पूजा करके व्रत रखते हैं।

शिवरात्रि से पहले ही शिवालयों में जुटने लगी कावरियों की भीड़

इस दिन शिवलिंग के जलाभिषेक का खास महत्व है। भोले शंकर के भक्त भोले के जयकारे लगाते हुए ब्रजघाट से गंगा जल उठाकर अपने अपने स्थान के लिए रवाना हो रहे है.

सीएए- एनपीआर पर एनसीपी और शिवसेना आमने सामने, सोनिया से मिलने पहुंचे चव्हाण

तीर्थनगरी भोले के भक्तो के जयकारो से गूंज रही है और भोले के भक्त अपने परिवार में सुख शांति के लिए माँ गंगा और भगवान शिव से प्रार्थना कर रहे है तीर्थनगरी में प्रतिदिन भारी संख्या में पहुंचे रहे.

शिव भक्तो से तीर्थनगरी बम बम बोले के जयकारो से गूंज रही है वही शिव भक्तो की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सड़को पर बड़े वाहनों का रुत डायवर्ड कर दिया गया है.

LIVE TV