सीएए- एनपीआर पर एनसीपी और शिवसेना आमने सामने, सोनिया से मिलने पहुंचे चव्हाण

नागरिकता संशोधन कानून और एनपीआर को लेकर देश में पहले ही कोहराम मचा हुआ है. इसी को लेकर बीते दिनों उद्धव ठाकरे में अपने किये tweet में कहा था कि मुझे नहीं लगता कि CAA कानून किसी के लिए भी घातक है. अतः इसे लागू किया जाना चाहिए लेकिन कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण की राय इसके उलट है. आपको बता दें कि कांग्रेस पहले ही CAA का जमकर विरोध कर रही है.

सोनिया से मिलने पहुंचे चव्हाण

सीएए- एनपीआर पर एनसीपी और शिवसेना-

CAA- एनपीआर को लेकर उद्धव सरकार में चल रही तकरार के बीच कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि दोनो ंके बीच सीएए और एनपीआर के मुद्दे पर बात होगी. हांलांकि कांग्रेस पहले ही इसका विरोध कर चुकी है.

बता दें, इससे पहले  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि वह राज्य में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर  की प्रक्रिया को नहीं रोकेंगे. ठाकरे ने आश्वासन दिया कि वह एनपीआर के सभी कॉलम की जांच खुद करेंगे. उन्होंने कहा कि एनपीआर  तैयार करने की प्रक्रिया में महाराष्ट्र में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.

2014 में आई आपादा पर राहत की मांग पर उग्र होगा आंदोलन, दी धमकी…

सोनिया से मिलने पहुंचे चव्हाण  –

उद्धव ठाकरे ने ट्वीट किया कि सीएए और एनआरसी अलग हैं और एनपीआर अलग है. अगर सीएए लागू होता है तो किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. एनआरसी अभी नहीं है और राज्य में लागू नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनपीआर राज्य में लागू होगा क्योंकि उसमें कुछ भी विवादास्पद नहीं है. ठाकरे ने कहा कि वह राज्य में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा kगर एनआरसी लागू होगा तो इससे हिंदू या मुस्लिम ही नहीं आदिवासी भी प्रभावित होंगे. एनपीआर जनगणना है और मुझे नहीं लगता कि इससे कोई प्रभावित होगा क्योंकि यह हर दस साल में होती है.

LIVE TV