पूर्व सीएम के खिलाफ प्रदर्शन, शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे
आगर मालवा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और शिवराज वापस जाओ के नारे लगाते हुए कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया.
इस दौरान भाजपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई.
कांग्रेसियों का आरोप है कि शिवराज और बीजेपी द्वारा लोकतंत्र की हत्या कर विधायकों की खरीद फरोख्त की जा रही है और सरकार को अस्थिर करने का नाकाम प्रयास किया जा रहा है. जो हम कभी सफल नहीं होने देंगे.