शिवराज सरकार के मंत्री का कमलनाथ के बयान पर पलटवार, कहा- ये दोहरापन कैसे चलेगा?

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर पलटवार कर कहा है कि कमलनाथ जी अगर कोरोना में भी राजनीति कर रहे हैं तो इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की एक आदत हो गई है कि वे जहां भाजपा की सरकार है वहां मुख्यमंत्री को दोष देते हैं और जहां कांग्रेस की सरकार है वहां प्रधानमंत्री को दोष देते हैं। ये दोहरापन कैसे चलेगा?

आगे उन्होंने 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन पर कहा कि हम वैक्सीनेशन के लिए तैयार है। अस्पतालों में भीड़ है इसलिए आंगनवाड़ी, पंचायत भवन और स्कूल के भवन में वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसकी ट्रेनिंग कल हुई। हमने सीरम इंस्टीट्यूट को 45 लाख डोज़ का आर्डर दिया है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैं शिवराज सिंह चौहान से कहता हूं कि आप हेलीकॉप्टर लेकर हर जिले में जाकर लोगों से बात करें। केंद्र राज्य को दोष दे रहे हैं और राज्य केंद्र को। प्रधानमंत्री सोच रहे हैं कि राज्य को दोष दे दिया जाएं तो वे इससे छूट जाएंगे।

LIVE TV